घर का नाम लेते ही सबसे पहले माँ की याद आती है और फिर उनसे जुड़ी ढेर सारी बातें.बीते दिनों की ढेर सारी बातें जो उन्हें बतानी होती है और फिर ढेर सारी वो बातें जो उनसे पूछनी होती है????????????????
घर जाने से पहले की कुछ ऐसी ही भावनावों को मैंने पंक्तिबद्ध किया है जो कुछ ऐसे बन पड़ी हैं...........................
"छुट्टियों का आनंद लेने के लिये
शहर से कुछ दूर होने जा रहा हूँ
आज माँ के लिये फिर से है दिल में प्यार उमड़ा
उनकी आँचल में सिमटने जा रहा हूँ"
रामायण,भागवत,गीता वाले घर में माँ न हमको पाला है
सीधे सपाट जीवन दर्शन में उनने हमको ढाला है
अब जब छल करती है दुनिया आँखे मेरी भर जाती हैं
बातें जब काँटों सी चुभती माँ बरबस याद हो आती हैं
जख्म दिया है किसी बात ने वो जख्म धुलाने जा रहा हूँ
आज माँ के लिये फिर से दिल में प्यार उमड़ा,उनकी आँचल में सिमटने जा रहा हूँ"
याद आ रहे हैं वो दिन जब थक कर स्कूल से आते थे
रास्ते में आँखे बिछाए माँ के गोद में आ पड़ जाते थे
रास्ते की दूरी,पेन्सिल की चोरी,मास्टर की डांट सुनाते थे
माँ कहती कोई बात नही और सबकुछ भूल हम जाते थे
यादें हो रही हैं धूमिल उन्हें प्रशस्त करने जा रहा हूँ
आज माँ के लिये फिर से दिल में प्यार उमड़ा,उनकी आँचल में सिमटने जा रहा हूँ"
रामू काका की निश्छल बातें,बरगद का भूत सताती रातें
नौटंकी करते चाचाजी,वो चुन्नू भैया हँसते गाते
बच्चों की अपनी वो टोली,खेला करते थे जिनके संग होली
वो सामने वाले बाबाजी,छिपाया करते थे जिनकी हम झोली
फोन पे सबने याद किया है,उनकी सुनने जा रहा हूँ
माँ के लिये फिर से दिल में प्यार उमड़ा,उनकी आँचल में सिमटने जा रहा हूँ
माँ के गुस्सा होने पे हम भाई-बहन पिट जाते थे
माँ से दूरी कर लेते थे,फिर उनके पास न जाते थे
जब उनकी ममता जगती थी,खुद ही पास वो आती थीं
तब वो खुद रो रोकर हमको कुछ और रुलाती थीं
कल मुझे रुलाकर हंसा है कोई,ये बात बताने जा रहा हूँ
माँ के लिये फिर से दिल में प्यार उमड़ा,उनकी आँचल में सिमटने जा रहा हूँ
"जिन लोगों ने है प्यार दिया,उनने है कुछ उम्मीद किया
उम्मीदें उनकी बनी हुई हैं विश्वास दिलाने जा रहा हूँ
छुट्टियों का आनंद लेने के लिये,ब्लॉग जगत से कुछ दूर होने जा रहा हूँ
आज माँ के लिये फिर से दिल में प्यार,उनकी आँचल में सिमटने जा रहा हूँ"
(आज के लिये बस इतना ही,अगली पोस्ट घर से लौट कर आने पर..............................)
"धन्यवाद"