आखिरकार समय आ ही गया Techno Cultural Fest 2011 का. और फिर एक साथ हो रहे Technikon'11 और Insignia'11 हर्षोल्लास, मनोरंजन और जानकारी की अपार सम्भावनाये लिए दस्तक दे रहे हैं. कॉलेज में चारो तरफ तैयारी का माहौल है. कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जा रही है, उन्हें ज्यादा से ज्यादा ज्ञानवर्धक और रोमांचक बनाये जाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. तो आइये अब इसके कुछ मह्त्वपूर्ण पहलूओं पर भी नजर दौडते हैं..........
२४ से २६ फरवरी तक होने वाले इस Techno Cultural Fest में ज्ञान- विज्ञान और मनोरंजन के जो अवसर इस वर्ष मिलने जा रहे हैं,वो पिछ्ले वर्ष के तुलना में कई गुना ज्यादा हैं. War of band, डा.कुमार विश्वास का Live Performance, जर्मनी से आ रहे बैंड का धमाकेदार प्रदर्शन और Laser Light Show कुछ ऐसे कार्यक्रम हैं जो की एक तरफ कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाने को आतूर हैं तो दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार के वर्कशॉप तकनीकि ज्ञान बढाने को कमर कस रहे हैं. पिछले वर्ष आयोजन में जो कुछ कमीयाँ रह गई थी उन्हें दूर करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रमों से जुड़ी विस्तृत सूचना आप ब्लॉग पे कुछ मह्त्वपूर्ण लिंक के के लिस्ट में लगे Technikon'11 और Insignia'11 पर क्लिक कर ले सकते हैं. वैसे लिंक्स यहाँ इस पोस्ट में भी दे रहा हूँ....
इस Techno Cultural Fest से जुड़ी कुछ महत्वपुर्ण जानकारियां ब्लॉग के माध्यम से देते रहने का प्रयास करूँगा. आयोजन समीति के एक सदस्य के रूप में यही कहना चाहूँगा की इसके सफल आयोजन में आप सुधि पाठकों का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग एवं आशीर्वाद अपेक्षित है.
धन्यवाद"
1 comment:
रिपोर्ट की प्रतीक्षा रहेगी। सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ।
Post a Comment