Tuesday, December 8, 2009

"उमंग 2009 संपन्न हुआ"


 उमंग की रिपोर्टींग पढने  के लिए इंतजार कि घडियाँ खत्म हुई. दरअसल फ़ाइनल अपने नियत समय से नही हो सका,और मुझे आप  तक जानकारी   पहुचाने में थोड़ी देर लग गई. उमंग के कुछ फ़ाइनल कल दिनांक ०५/१२/२००९  को संभव हो सके. फ़ाइनल में सबसे रोचक दृश्य क्रिकेट के फ़ाइनल का रहा जहाँ Spartans और Dementors के बीच कांटे  का मुकाबला था लेकिन जीत अंततः spartans की  हुई. जितने के लिये एक रन के जवाब में चार रनों के लिये किया गये Straight  Drive ने वहाँ उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. बास्केट बाल और वालीबाल के मैच में भी खिलाडियों ने काफी पसीने बहाए और वहा उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इनडोर गेम्स भीड़ इकट्ठी करने में नाकामयाब रहे लेकिन टेबल टेनिस के फ़ाइनल  में देखने वोलों की उत्सुकता देखते ही बनी. फ्रेशर्स ने एक तरफ अपना कौशल दिखाया तो दूसरी तरफ कुछ पुराने दिग्गज इस बार भी अपनी बादशाहत बनाये रखने में सफल रहे. उमंग के कुछ पलों को हमने कैमरे में भी कैद किया है लेकिन कुछ टेक्नीकल परेशानियों की वजह से उन्हें पोस्ट नही कर पा रहा हूँ.
अगली पोस्ट के लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि PUT(14-19 December) और Semester exam(29 mber-12 January) के Schedule आ गए हैं. फिर भी यदि कुछ नया बन पड़ा तो आपतक पहुँचाने का प्रयास करूँगा.
धन्यवाद"

1 comment:

Unknown said...

achha laga umang ke bara me padhkar. mujhe to pata hi nahi tha ki hostel me kuchh aisi activity bhi hoti hai. danadan post karte jaiye.......