Sunday, March 7, 2010

Ignite your Ambitions through "Technikon'10"

पिछली पोस्ट के बाद ढेर सारी बातें दिमाग में आईं जिनको अपने तरीके से आप तक  पहुँचाने  का मन बनाया जिनमे सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक के साथ-साथ हाँकी का चढ़ता और उतरता खुमार और होली की बधाइयों के साथ उससे जुड़ी ढेर सारी बातें और रंग बिरंगे अनुभव शामिल हैं. लेकिन अफ़सोस की उन सबको शब्दों में परिवर्तित कर आप सब तक नही पंहुचा सका.
लेकिन आज आप तक एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उम्दा विचार के साथ उपस्थित हूँ और वो है Technikon'10 का आयोजन. ये क्या है यह बात सीधे Technikon team से ही जान लेते हैं...........
"Technikon'10"

TechniKon, the annual Techno-Cultural fest organized by the association of Department of Computer Science & Engg, Information Technology and Computer Application with collaboration of CYBERSRISHTI (Society of Computer Science & Engg Department) in association with GENEKIT(society of electrical & electronic engg departmaent), at KIT Kanpur.
The festival includes a potpourri of activities to exalt and test the technical, cultural and organizational temperament of students. The event aims to bring together aficionados in the field of the software and give the participant an opportunity to think through the potentials of new technologies We, as Team TechniKon 2010, thank you all for your support and hope for your active participation in the Festival, which will keep our spirits alive and the festive mood high. We extend our gratitude to KIT Kanpur and to our sponsors without whom, TechniKon 2010 would be impossible. - Team TechniKon 2010.
14th-17th march तक आयोजित होने वाले Technikon'10 में विभिन्न प्रकार के technical और cultural event के साथ-साथ लगभग १० workshop को भी सम्मिलित किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें..............
http://technikon.kit.ac.in/
एक मीडिया सदस्य होने के बदौलत Technikon'10 की पूरी जानकारी सही समय पर आपतक पहुँचाने  का भरपूर प्रयास करूँगा. सफल आयोजन के लिये आपका आशीर्वाद अपेक्षित है और जो लोग इसमें शामिल हो सकते हैं उनके लिये यह अनुराध है कि इस आयोजन  में शामिल होकर इसमे होने वाले कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठायें और  आयोजन को सफल बनायें. 
(उपरोक्त वेबसाईट तक आप ब्लॉग के कुछ महत्वपूर्ण लिंकों  की सूची में जाकर Technikon'10 पर एक बार क्लिक कर भी पहुँच  सकते हैं और इसमे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं )
"धन्यवाद"

3 comments:

abhishek said...

this is very creative and interesting fest. according to me mostly people should be participated in it.

अनुनाद सिंह said...

पवन, आपका हिन्दी ब्लॉगजगत में अभिनन्दन है।

चूँकि आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं इसलिये आप से अधिक उम्मीद है। हिन्दी के लिये उपयोगी प्रोग्राम लिखिये और अपने मित्रों से लिखवाइये। हिन्दी विकि पर अच्छे लेखों का योगदान कर उसे समृद्ध बनाइये। तकनीकी हिन्दी चर्चाओं में सम्मिलित होकर लोगों की सहायता कीजिये। अधिक से अधिक लोगों को कम्प्यूतर पर हिन्दी लिखने/पढ़ने के बारे में बताइये।

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

तकनीकी लोगों का सांस्कृतिक जलसा खूब सफल हो, सभी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में कुछ नये आयाम जुड़ें इसकी हार्दिक शुभकामनाएं।

टेक्नीकॉन-१० की टीम को साधुवाद।