Monday, November 12, 2012

मेरा उपहार



             रात्रि बारह बजे से ही जन्मदिन के बधाइयाँ कोई सन्देश से तो कोई कॉल करके दे रहा है | सबसे पहली शुभेच्छा उसकी ही थी जिसका पिछले छः सालों से पहला होता है | कुछ लोग उपहार स्वरुप कुछ दिए |
फिर यूँ ही बैठा था तो किसी ने  कहा आज के दिन का सबसे अच्छा उपहांर तुम्हारे लिए कौन सा होगा तो हमने कहा आज बिना किसी प्रकार का नुकसान किये हुए दीपवाली मना ले और इस पर्यावरण को प्रदूषण से बचा ले यहीं हमारे लिये सबसे अच्छा उपहार होगा |  सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं .........

No comments: