पहली पोस्ट , एक नया परिचय , एक नई शुरुआत...............................
इस समय मेरे दिलो दिमाग में चल रहे हलचल के लिये पर्याप्त कारण है|
क्या लिखू? कैसे लिखू? कहाँ से शुरुआत करूँ?
वैसे ज्यादा माथापच्ची करने से अच्छा है कि के.आई.टी के अपने उस पहले अनुभव और उससे उपजी मानसिक हलचल जिसे कि मैंने शब्दों का रूप दिया, आज यहाँ पहली पोस्ट के रूप में ठेल रहा हूँ|
"कोई ज्ञानी मुझे भी बना ही दे "
भई प्यार में कुछ कुछ होता है
कुछ ऐसा- वैसा होता है
पर क्यों आखिर ये होता है
कोई तो मुझे भी बता ही दे
कभी दर्द भरी अहसासों का
मोबाइल पर घंटो बातों का
मौके बेमौके अक्सर
हर्षित मुखरित अल्फाजों का
आखिर कोई कारण तो होगा
कभी आँखों में आंसू सूख जाने का
कभी गंगा यमुना बह जाने का
कभी दर्द नहीं सह पाने का
कभी लम्बी बात बनाने का
आखिर कोई कारण तो होगा
पर्याप्त है पारो का नाम
कानो के खड़े हो जाने का
बस याद किये जाने पर ही
पारो की काल आ जाने का
मीलों दूर बैठे- बैठे
दिल की धड़कन सुन पाने का
पारो से नजरें मिलते ही
धीरे धीरे मुस्कुराने का
आखिर कोई कारण तो होगा
हर गाना अपना लगने का
हर पंक्ति प्यारी लगने की
बिन पारो को याद किये
एक पल भी चैन न पड़ने की
आखिर कोई कारण तो होगा
सानिन्ध्य नहीं जब पाने का
पारो पारो चिल्लाने का
सौ- सौ कारण गिनवाने का
उसको भूल न पाने का
पर सुन पापा के फ़ोन की घंटी
सारी हेकडी गुम हो जाने का
पापा को नहीं बताने का
और मम्मी को समझाने का
आखिर कोई कारण तो होगा
कोई तो मुझे भी बता ही दे
या प्यार मुझे भी करवा दे
कबतक अज्ञानी बना रहूँ
कोई ज्ञानी मुझे भी बना ही दे
भई प्यार में कुछ -कुछ होता है ..........................
(बात उन दिनों की है जब मै के.आई.टी परिसर में नवागंतुक था, उस समय यहाँ उपस्थित अपने साथियों और सीनियरों का देर रात तक फ़ोन पर बात करना मुझे थोडा नागवार गुजरता था. आपने उस समय के मेरे फीलिंग्स को पढ़ा भी अब यदि कुछ अच्छा लगा हो तो कमेंटिया दीजिये) .
धन्यवाद्
7 comments:
first time I've read a BLOG & really i enjoyed dis . awaitning for ur next one.
iI think that dis is ur 1st coment on dis blog so wish u Best of Luck
yar ur blog writing idia is great.i want u continue it.best of luck of luck for your future in blogging...........
first time,i give any coment to any blog
so maine soch nahi pa raha kiya likhu?
lekin behalf of me.
"BEST OF LUCK"
4 1st post and future..
i like ur 1st post and awaiting 4 next one..........
"BEST OF LUCK"
4 1st post and future..
i like ur 1st post and awaiting 4 next one..........
VERY BEAUTIFUL.
AAP YU HI LIKHTE RAHE,HUM YU HI PADHTE RAHE.
JINDAGI KE PANNO PAR SATH-SATH CHALTE RAHE.
YOU HAVE WRITTEN VERY WELL I LOVED THIS.
AND WAITING FOR YOUR MORE CREATIONS.BEST OF LUCK.
THANKYOU.
You are too good to be say at present time beause we are forgetting our culture .I am agree with your views.AMIT SHUKLA
hi.
apke is blog per kuch acha samay bita
thank you....
in advanced
Post a Comment